Post Image

Coronavirus:सार्क देशों के साथ पीएम मोदी ने की चर्चा, दिए एक करोड़ डॉलर

नयी दिल्ली, 17 मार्च;  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते शनिवार को सार्क देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिये रणनीति बनाने को लेकर एक वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।



इस वीडियो कॉन्फ्रेस में सार्क के सभी देशों ने शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड 19 पर फंड बनाने का सुझाव देते हुए कहा, ‘कोविड -19 के लिए एक इमर्जेंसी फंड बनाने का मैं प्रस्ताव देता हूं।  भारत इसके लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ डॉलर) की मदद का प्रस्ताव देता है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दक्षेस (सार्क) क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 150 मामले आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस को अधिसूचित आपदा घोषित किया

मिलकर करनी होगी तैयारी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा क्षेत्र विश्व की पूरी जनसंख्या का लगभग पांचवां हिस्सा है। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। विकासशील देशों के रूप में हम सभी के पास स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच के मामले में महत्वपूर्ण चुनौतियाँ हैं। हमारे सभी देशों के नागरिकों के बीच आपसी संबंध प्राचीन समय से हैं और हमारे समाज गहराईपूर्वक एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए, हम सभी को साथ मिलकर तैयारी करनी चाहिए, सभी को एक साथ काम करना चाहिए और हम सभी को एक साथ सफल होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बचने के लिए इस राज्य की जेल में बन रहे हैं मास्क

भारत ने दो महीने में 60 से ज्यादा लैब स्थापित की

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने नैदानिक क्षमताओं में भी वृद्धि की है। दो महीनों के भीतर, हमने देश भर में 60 से अधिक प्रयोगशालाओं में परीक्षण की व्‍यवस्‍था कर ली। और हमने इस महामारी के प्रबंधन के प्रत्येक चरण के लिए प्रोटोकॉल विकसित किए हैं, जैसे : प्रवेश बिंदुओं पर जांच करना, संदिग्ध मामलों के संपर्क का पता लगाना, क्वॉरंटीन और अलगाव सुविधाओं का प्रबंधन करना और साफ हो चुके मामलों में डिस्चार्ज करना। हमने विदेशों में अपने लोगों की कॉल का भी जवाब दिया। हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला। हमने अपनी ‘पड़ोस पहले नीति’ के अनुसार आपके कुछ नागरिकों की मदद की। हमने अब इस तरह की निकासी के लिए एक प्रोटोकॉल बनाया है जिसमें विदेशों में तैनात हमारी मोबाइल टीमों के द्वारा जांच करना शामिल है।’



You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta