Coronovirus : विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना प्रकोप के बीच किया ये अच्छा कार्य
वृंदावन, 29 मार्च। कोरोना वायरस की महामारी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है । निराश्रित एवम् निर्धन परिवारों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को मिशन के सदस्यों ने शहर से दूर वृंदावन गोवर्धन मार्ग स्थित श्री राधिका अपना घर मे लगभग 25 से 30 निराश्रित माताओं को भोजन हेतु आटा, चावल, आलू आदि राशन सामग्री का वितरण किया।
संस्था सचिव विजय शर्मा ने माताओं को राहत प्रदान की और इन कठिन परिस्थितियों में आगे भी आवश्यकतानुसार सेवा का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर शुक्ला, प्रदीप बनर्जी, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र कौशिक, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
प्रियकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम, में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में निराश्रित परिवारों की सहायता के क्रम में भोजन हेतु राशन सामग्री पैक करते हुए विश्व शांति मिशन के कार्यकर्ता ।
गौरतलब है कि संस्था अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा भारत मेरा स्वाभिमान अभियान के अन्तर्गत अपने शिष्यों को इस कठिन समय में निराश्रित परिवारों की भोजन सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया है।