Post Image

COVID-19: चीन में फिर कोरोना वायरस के 20 नए केस सामने आए

नयी दिल्ली, 16 मार्च; चीन में कोरोना वायरस के रविवार को 20 नए मामले सामने आये. इसमें 16 नए अयातित मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए.

चीन में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है.



सभी 10 लोगों की मौत वुहान में हुई है. देश में संक्रमण के घरेलू मामलों में कमी आ रही है, लेकिन विदेशों से संक्रमित लोगों के देश में आने की संख्या बढ़ रही है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार विदेशों से संक्रमित लोगों के आने के मामले बीजिंग और शंघाई समेत शहरों और पांच प्रांतों में सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-Coronovirus : कोरोना से बचाव के लिए ब्रह्माकुमारीज चलाएगा देशव्यापी जागरूकता अभियान

चीन में दर्ज किए गए चारों घरेलू नए मामले वुहान में सामने आए हैं. चीन में कोरोना वायरस के अब तक 111 आयातित मामले सामने आ चुके हैं.

देश में हुबेई से बाहर के क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कोई नया घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 80,000 मामले सामने आए हैं.

इस बीच, सिंगापुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है. इन 12 में से नौ मरीज विदेशों में घूमने के दौरान संक्रमित हुए थे.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151,760 हो चुके हैं जिनमें 137 देशों में 5,764 मरने वालों की संख्या भी शामिल है.



दुनिया भर के देशों में अब तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग काल के गाल में समा गए.

पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि इरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta