वर्ष के अंत में बनारस आ रहे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा
वाराणसी, 14 नवम्बर; वर्ष के अंत में तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाईलामा बनारस में होंगे. वह केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य 30-31 दिसंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘माइंड इन इंडियन फिलोसॉफिकल स्कूल्स ऑफ थाट एंड मॉर्डन साइंस’ समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें – दलाई लामा: कल और आज
इसमें बतौर मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार दलाई लामा 29 दिसंबर को सारनाथ आ जाएंगे. यहां विश्व शाति के लिए विशेष पूजन भी करेंगे.
——————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.