कुरान और बाइबिल की प्रतियाँ रख उतराखंड बीजेपी ने दिया सर्वधर्म सम्भाव का सन्देश
देहरादून, 3 जून; देहरादून स्थित उत्तराखंड भाजपा कार्यालय ‘सर्वधर्म सम्भाव’ का संदेश दे रहा है. यहाँ के बीजेपी कार्यालय के पुस्तकालय में वेद-पुराण के साथ साथ बाइबिल और पवित्र कुरान भी रखी गई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहल पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान से जोड़ क्र देखि जा रही है जब पीएम ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करने हुए कहा कि बीजेपी को अब अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल
उत्तराखंड बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने जानकारी देते हुए कहा, “मैंने अन्य पवित्र किताबों जैसे गीता और बाइबल के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में पवित्र कुरान की दो प्रतियां रखीं.” शादाब ने हर समुदाय के लोगों से इस्लाम के बारे में गलतफहमी दूर करने के लिए कुरान पढ़ने की अपील की.
उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने मीडिया प्रभारी शादाब शम्स के इस पहल का स्वागत किया है. इस पुस्तकालय का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक वर्ष पहले उद्घाटन किया गया था.