महाशिवरात्रि पर दिल्ली के व्यापारी सीलिंग से मुक्ति के लिए करेंगे भगवान “शिव का रुद्राभिषेक”
दिल्ली हिन्दुस्तानी मेर्कंटाईल एसोसिएशन (DHMA) के पूर्व प्रधान श्री सुरेश बिंदल, DHMAसलाहकार समिति के चेयरमैन श्री सुभाष गोयल, किराना कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय बंटी, स्टील चैम्बर के अध्यक्ष श्री राजेंद्र गुप्ता, लोहा भवन के अध्यक्ष श्री सतेन्द्र जैन के नेतृत्व में दिल्ली के व्यापारी भारी संख्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर 14 फरवरी को रात्रि 8 बजे चांदनी चौक स्थित सिद्धपीठ गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर से सीलिंग पर रोक लगाने के लिए प्रार्थना करेंगे।
श्री सुरेश बिंदल ने बताया कि सीलिंग से समस्त दिल्ली के व्यापारी परेशान है, जबकि व्यापारियों का कोई कसूर नहीं है | RWA के सदस्यों ने अपने घरों में दुकाने बनाई, मार्किट बनाई और उसे बेचकर पैसे कमाये इसमें व्यापारियों का क्या कसूर है। जो मास्टर प्लान 2001 में आना चहिये था वो 2007 में आया उसके बाद उसे लागू नहीं किया गया। तो उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता अनुसार उनके निवास स्थान पर सामान मिले इसीलिए व्यापारियों ने बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चो, नौकरी पेशा दम्पतियों सभी की सुविधा के लिए और उनकी मांग के अनुसार अपनी दुकाने रिहायशी इलाकों में खोली। माननीय सुप्रीम कोर्ट व मोनेटरिंग कमेटी को उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो 2001 के मास्टर प्लान को 2017 में लागू करना चाहते है। भगवान् शिव के चरणों में व्यापारी अपने परिवार की आह रखेंगे।
इस अवसर पर सभी व्यापारिक संस्थाओं के सदस्य और सीलिंग से ग्रस्त व्यापारी प्रभु के दरबार में अपनी अर्जी लगायेंगे |