पाकिस्तान में गुरुनानक देव की ऐतिहासिक ईमारत में तोड़फोड़
इस्लामाबाद, 29 मई; पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित नरोवाल में ऐतिहासिक गुरु नानक महल को स्थानीय लोगों द्वारा नुकसान पहुचाया गया है. यह जानकारी पाकिस्तान मीडिया ने दी है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गुरुनानक महल के बड़े हिस्से को ध्वस्त कर दिया है.
उसकी कीमती खिड़कियों और दरवाजों को बेच दिया गया. पाकिस्तान के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस चार मंजिला इमारत की दीवारों पर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के अलावा हिंदू शासकों की तस्वीरें लगी हुई थीं. इसमें पाकिस्तान के औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति थी.
कैसा था गुरुनानक महल
ऐसा बताया जाता है कि गुरु नानक महल चार सदी पहले बनाया गया था और इसमें भारत समेत दुनियाभर से सिख आया करते हैं. इसमें बताया गया है कि प्रांतीय राजधानी लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर नरोवाल शहर में बने इस महल में 16 कमरे थे. हर कमरे में कम से कम 3 नाजुक दरवाजे और कम से कम 4 रोशनदान थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति से स्थानीय लोगों के एक समूह ने महल को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया और उसकी कीमती खिड़कियां, दरवाजे और रोशनदान भी बेच दिए.
यह भी पढ़ें-जरूरतमंद बच्चियों को सिख धर्म का तोहफा, सामाजिक बदलाव की सराहनीय पहल
शिकायत पर भी नहीं हुयी कोई कार्रवाई
अधिकारियों को इस महल के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम ने कहा कि इस पुरानी इमारत को बाबा गुरु नानक महल कहा जाता है और हमने उसे महलां नाम दिया है. भारत समेत दुनियाभर से सिख यहां आया करते थे.’ एक अन्य स्थानीय निवासी मोहम्मद अशरफ ने कहा कि औकाफ विभाग को इस बारे में बताया गया कि कुछ प्रभावशाली लोग इमारत में तोड़ फोड़ कर रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई यहां पहुंचा.
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के उपायुक्त से लेकर इमारत में रहने वाले परिवार तक कई लोगों से बात करने की कोशिश की गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि इमारत की कानूनी स्थिति क्या है, इसका मालिक कौन है और कौन सी सरकारी एजेंसी इसका रिकॉर्ड रखती है, लेकिन समाचार पत्र को कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
इस मामले को लेकर नरोवाल के उपायुक्त वहीद असगर ने कहा, ‘राजस्व रिकॉर्ड में इस इमारत का कोई जिक्र नहीं है. यह इमारत ऐतिहासिक है और हम नगरपालिका समिति के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं.’ ईटीपीबी सियालकोट क्षेत्र के ‘रेंट कलेक्टर’ राणा वहीद ने कहा, ‘हमारी टीम गुरु नानक महल बाटनवाला के संबंध में जांच कर रही है. यह संपत्ति ईटीपीबी की है तो इसमें तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इलाके के लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मांग
Harsimrat Kaur urges Modi to take up Guru Nanak palace demolition issue with Pakistan PM Imran Khanhttps://t.co/20vGjMVAoJ
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) May 28, 2019
शिरोमणि अकाली दल की भटिंडा लोकसभा सीट से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक महल को तोड़े जाने का मुद्दा उनके सामने रखें. गुरु नानक महल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक तीर्थस्थल है जिसे कुछ लोगों ने आंशिक रुप से तोड़ दिया था. यह सिख समुदाय का पवित्र स्थान है.