Post Image

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम खुद ही होंगे कोर्ट में पेश, अनुयायियों से की शांति की अपील

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम खुद ही होंगे कोर्ट में पेश, अनुयायियों से की शांति की अपील

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम पर कथित रेप केस के मामले में पंचकुला की अदालत 25 अगस्त को फैसला सुनाएगीए।  डेरा प्रमुख ने फेसबुक और ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि वे खुद जाकर कानून का पालन करेंगे। संत गुरमीत रामरहीम ने सभी से शांति बनाएं रखने की अपील की है।

https://www.facebook.com/SaintDrMSG7/posts/486231251759539

फ़ैसले से पहले हरियाणा और पंजाब में हाई अलर्ट है। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में पैरामिलिट्री फॉर्सेज की 167 कंपनिया तैनात की गई हैं. 10 और कंपनियों की मांग की गई है. डेरा के नाम पर जो भी लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें पुलिस थानों में जमा कराया जा रहा है. सरकार अपनी तरफ से कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। मामले की संजीदगी देखते हुए सभी से शांति की अपील की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भारी संख्या में पंचकुला में जुट रहे है। करीब दो लाख अनुयायियों के पंचकुला पहुंचने की बात कही जा रही है।

Post By Religion World