देव संस्कृति विश्वविद्यालय की डॉ. रुचि यंग साइंटिस्ट अवार्ड से हुई सम्मानित
हरिद्वार. 21 मार्च; देव संस्कृति विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. रूचि सिंह को यंग साइंटिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया. डॉ. रुचि को यह अवार्ड यज्ञोपैथी पर किये गए शोध एवं प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिए मिला है.
उत्तराखण्ड सरकार की विज्ञान एवं तकनीकी काउसिंल, यूॅके द्वारा विज्ञान धाम, देहरादून में बारहवीं साइंस कांग्रेस के आयोजन के अवसर पर डॉ.रुचि सिंह ने यज्ञोपैथी को लेकर अपने शोधों का सारांश प्रस्तुत किया. जिसे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा. सभी ने एक मत से स्वीकार किया कि यह एक बहुत ही उपयोगी शोध है. साथ ही यह शोधपत्र उच्च गुणवत्ता युक्त एवं समसामयिक भी है. आयोजन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. रूचि सिंह को यंग साइंटिस्ट का अवार्ड प्रदान किया गया.
यंग साइंटिस्ट से सम्माानित होने पर विवि के कुलाधिपति डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं विवि की कुलसंरक्षिका शैलदीदी ने डॉ. रुचि को बधाई दी. प्रतिकुलपति डॉ० चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय में संस्कृति के अनेकानेक पक्षों पर वैज्ञानिक कार्य होते हैं संस्कृति के तत्वों की समयानुकूल व्याख्या हेतु सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण अपनी मेहनत एवं लगन से लगे रहते हैं विवि परिवार ने भी डॉ. रुचि को बधाई दी.