देवी वैभवीश्रीजी “युवा आध्यात्मिक गुरू” पुरस्कार से सम्मानित
20 जनवरी 2019, पुणे। भारतीय छात्र संसद फाऊंडेशन, MIT कॉलेज ऑफ गवर्मेंट और MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने 2011 से हर साल पूरे भारतवर्ष से आदर्श विधानसभा स्पीकर सम्मान, आदर्श मुख्यमंत्री सम्मान, आदर्श युवा विधायक सम्मान, युवा आध्यात्मिक गुरू सम्मान, आदर्श उच्चशिक्षित युवा सरपंच सम्मान ऐसे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते है।
इस साल 9 वें भारतीय छात्र संसद समारोह में देवी वैभवीश्रीजी को “युवा आध्यात्मिक गुरू पुरस्कार” से सम्मानित किया गया |
15 साल से श्रीमद भागवत कथा, देवी भागवत, रामकथा के माध्यम से आध्यात्म जगत की यात्रा करते हुए अपनी एक विचारधारा रखते हुए देवी वैभवीश्रीजी ने मंच से समारोह को सम्बोधित किया। मंच पर डॉ. विश्वनाथ कराड (फाउंडर MIT-विश्व शांति यूनिवर्सिटी), श्री. आर.ए.माशेलकर (प्रेसिडेंट, भारतीय छात्र संसद), श्री. राहुल कराड (डीन, MIT स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट), श्री. तुषार गांधी (महात्मा गांधी फाउंडेशन), स्वामी विज्ञानानंद (फाउंडर-वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन तथा जॉइंट जनरल सेक्रेटरी, विश्व हिन्दू परिषद), प्रोफेसर डॉ. वेणुगोपाल(वाईस चांसलर,बंगलोर यूनिवर्सिटी), डॉ.वेलुमणि (फाउंडर CMD-थायरो केअर टेक्नोलॉजी’ज़ और मान्यवर उपस्थित थे।
@religionworldin