प्रियाकांतजू मंदिर में ब्रजरज से बनी शिला का पूजन, राम मंदिर भूमिपूजन में लगेगी शिला
- वृंदावन के धर्म रक्षा संघ ने बनाई शिला
- ब्रज के रज, यमुना के जल और चांदी से बनी है शिला
- देश के कई संत कर चुके हैं पूजन
- भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने किया पूजन
मथुरा, 29 जुलाई; अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के पूजन की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर चल रही है. ऐसे में कई तीर्थस्थानों की मिट्टी, जल, भस्म आदि पहुंचाकर सभी साधू संत अपना योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं। वृंदावन के धर्म रक्षा संघ ने भी ब्रज की रज, यमुना के जल और चांदी से एक शिला बनवाई है, इसका निर्माण इस साल की शुरूआत से ही जारी था। इसे कोरोना महामारी से पहले कई बड़े संत पूज चुके हैे।
वहीं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और धर्मरत्न शांतिदूत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी भी अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए भेजे जानेवाली इस शिला का पूजन प्रियाकांतजू मंदिर में किया।
5 अगस्त 2020 को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास के लिए श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने धर्म रक्षा संघ की चाँदी की ईंट का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।
साथ ही महाराजजी ने सभी देशवासियों से 5 अगस्त को रात्रि के समय अपने घर में कम से कम एक दीप प्रज्वलित करने का निवेदन किया। आपको बताते चलें कि इस बार कोरोना के चलते पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के सानिध्य में ठाकुर श्री प्रियाकांत जु मंदिर, शांति सेवा धाम, छटीकरा रोड, वृन्दावन में 5 अगस्त से 12 अगस्त 2020 तक जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in