सावन महीने में भगवान शिव की पूजा होती है और इस दौरान सोमवार के दिन का महत्व सबसे ज्यादा होता है क्योंकि यह दिन भगवान भोले नाथ का माना जाता है. इस दिन भोले शंकर की विशेष पूजा की जाती है.
इस बार सावन महीने की खास बात ये है कि इसकी शुरुआत और अंत दोनों ही दिन सोमवार है. इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया है.
वाराणसी से उज्जैन तक मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है.
Varanasi: Devotees gather at Kashi Vishwanath Temple on the first Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/hIFi1obhEJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2020
सावन के महीने में श्रीकाशी विश्वनाथ में हर वर्ष भक्तों की भारी भीड़ लगती है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के मद्दे नजर यहां कुछ नियम बनाए गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ मंदिर में एक बार में केवल पांच श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकते हैं. पूरे महीने मंदिर को सैनिटाइज करने का काम चलता रहेगा. सोमवार के दिन सिर्फ 10-30 हजार श्रद्धालुओं के ही दर्शन करने का मौका मिल सकेगा.
Varanasi: Devotees take holy dip in river Ganga and offer prayers, on the first Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/cnWYdOovCq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की. मुख्यमंत्री योगी तड़के गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए.
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayer at Mansarovar Temple, on the first Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/4EL6YRmv7b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2020
सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महादेव की भस्म आरती की गई।
दिल्ली में भी मंदिरों में भोले शंकर के भक्तों की भीड़ देखी गई.
Delhi: Devotees offer prayers at Gauri Shankar Temple in Chandni Chowk on the first Monday of 'sawan' month. Temperature of devotees is also being checked with thermometer gun, as a precautionary measure to contain the spread of #Coronavirus. pic.twitter.com/YCQY3klqY9
— ANI (@ANI) July 6, 2020
यहां चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in