मथुरा, 10 जून; मथुरा के आसपास के इलाकों में रहने वाले श्रद्धालुओं का आखिरकार इंतजार समाप्त हो गया। बुधवार सुबह जब प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट खुले तो सामाजिक दूरी के साथ श्रद्धालु श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर उनको नमन करते दिखाई दिए।
लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे मंदिर के पट आठ जून को नहीं खुले थे। मंदिर प्रशासन ने दस जून को आम भक्तों के लिए खोला गया।
ब्रज की होली के बाद बंद हुए मथुरा के धार्मिक स्थलों के खोले जाने के बाद योगीराज श्रीकृष्ण के दर्शनों के लालयित भक्त बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे द्वारिकाधीश मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें-तिरुपति मंदिर: एक दिन में आया 25 लाख से ज्यादा दान
राजाधिराज श्रीद्वारिकाधीश के जब कपाट खुले तो श्रद्धालुओं ने द्वारिकाधीश भगवान के जयकारे लगाते हुए श्रीराधाजी को नमन किया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का पालन किया।
मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मथुरा में लगभग ढाई महने के बाद श्रद्धालुओं ने बुधवार को अपने आराध्य राजाधिराज द्वारकाधीश जी महाराज के दर्शन किए।
ठाकुर द्वारकाधीश जी के दर्शन सभी भक्तों के लिए बुधवार सुबह 9.30 से 11 बजे तक खुले हैं। शाम के दर्शन छह से सात बजे तक खुलेंगे।
[video_ads]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in