अन्तर्राष्ट्रीय डेलीगेशन में फिलिस्तीन हेतु चयनित हुई देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा
हरिद्वार, 11 सितम्बर; देव संस्कृति विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की स्वयंसेवी कुमारी प्राची अग्रवाल (बी.एस.सी. अंतिम वर्ष) का चयन इण्टरनेशनल डेलीगेशन हेतु हुआ है. कुमारी प्राची 14 से 21 सितम्बर तक फिलिस्तीन में रहेंगी. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालयद्वारा चयनित होने पर कुमारी प्राची ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह चयन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या के मार्गदर्शन में ही हुआ है.
कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कुमारी प्राची को शुभकानाएँ देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक ओर अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है तो दूसरी ओर इससे व्यक्तित्व का विकास भी होता है.
यह भी पढ़ें – देवसंस्कृति विश्विद्यालय और विद्यापीठ में उल्लास के मनाया गया शिक्षक दिवस
कुमारी प्राची की इस उपलब्धि पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय डेलीगेशन में अपने प्रस्तुतिकरण का सुनहरा अवसर मिलता है. इसके माध्यम से अपनी संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराकर उस देश में अपनी अच्छी छाप छोड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड से एक स्वयंसेवी का चयन होना देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में हो रहे विद्यार्थियों के विकास को और भी पुष्ट और स्पष्ट करता है.
राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के समन्वयक डॉ. अरुणेश पाराशर के अनुसार पूरे देश से 39 स्वयंसेवियों का चयन किया गया है. युवा एवं खेलमन्त्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी सामंजस्य एवं संस्कृति को लेकर अच्छे सम्बन्धों को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ें – रायपुर स्टेशन की सफाई में लगे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता
इससे पहले भी एक छात्रा ने पूर्व डेलिगेशन में चीन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के साथ पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया था. कुमारी प्राची के चयन पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.