धनतेरस 2017 पर क्या खरीदना सबसे शुभ…
धनतेरस पर बर्तन और सोना चांदी खरीदने की परंपरा सालों से चली आ रही है। लेकिन इस बार हम आपको शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुओं की खरीदने की सलाह दे रहे है, जिनसे आपको जीवन में एक नई शुभता का प्रवेश होगा।
इन वस्तुओं की खरीदना शुभ…
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार धनतेरस के दिन
गणेश लक्ष्मी की मूर्ति
धातु के बर्तन स्टील को छोड़कर
सोना या चांदी के बने आभूषण
श्रीयंत्र स्फाटिक का
झाडू
वस्त्र (काले रंग को छोड़कर)
नमक
कोदी शंख
धमिया खंडा
इलेक्ट्रोनिक आयटम
मिट्टी के दीपक
गौमती चक्र
कुबेर की फोटो
रूद्राक्ष सात मुखी
खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त…