Post Image

Dhanteras : धनत्रयोदशी ~ 17/10/2017 को पूरे दिन रहेगी

Dhanteras : धनत्रयोदशी ~ 17/10/2017 को पूरे दिन रहेगी

राहु काल – 3 pm – 4:30 pm

प्रदोष काल – 5:57pm – 8:41 pm

संध्या पूजन मुर्हूत : 6:58 pm – 8:34pm (स्थिर वृषभ लग्न में)

प्रातःकाल पूजन मुहूर्त : 8 :35 am – 10: 45 am

Dhanteras पर ख़रीदारी का शुभ मुहूर्त :

11:02 am – 1:38 pm

Evening : 6pm – 6:15 pm

46 वर्ष पश्चात् धनतेरस के दिन कलानिधि योग बन रहा है जो धनवृधि कारक है

Dhanteras पर ब्रह्म योग – 5:57 – 5:58 pm

ज्ञान एवं विद्या वृद्धि , आध्यात्मिक उन्नति , संतान की उन्नति और मान-सम्मान में वृद्धि के लिए इस समय समस्त देवी देवताओं का ध्यान अवश्य करें .

6:58 pm – 8:34 pm ~ ऐन्द्र योग में ऐश्वर्य , राजनीतिक सफलता, सुख, आनन्द, वैभव और उत्तम वाहन प्राप्त करने के लिए इस मुहूर्त में पूजन करें।

माता लक्ष्मी , गणेश जी , भगवान कुबेर एवं आयुर्वेद के ज्ञाता , भगवान धन्वन्तरि का पूजन आज बहुत शुभ फल प्रदायक होता है .

नैवेद्य में धनिया, गुड़ , खील , बताशे अवश्य अर्पित करें ।

Dhanteras पर यमदीप प्रज्वल्लन मुहूर्त : 5:57pm – 7:19 pm

घर के मुख्य द्वार की चौखट पर चौमुखी दिया अकाल मृत्यु एवं बीमारियों से बचने के लिए यमराज का स्मरण कर जलाएँ उसमें एक पीली कौड़ी , गोमती चक्र एवं एक सिक्का भी डाल दें .

प्रातः काल कौड़ी , सिक्का एवं गोमतिचक्र को एक लाल कपड़े में बाँध कर पूजा स्थान पर रक्खें ,

पूरे वर्ष धन आगमन के योग बनते रहेंगे …

आपकी दीपावली के पर्वोत्सव की शुरुआत मंगलमय एवं शुभ हो ।

✨🙏✨

नन्दिता पाण्डेय

ज्योतिर्विद , ऐस्ट्रोटैरोलोज़र , लाइफ़ कोच

Post By Religion World