धनतेरस पर विशेष-जानिए कैसे अपनी राशि के अनुसार ही करें खरीदारी
हर किसी के मन में होता है कि लक्ष्मीजी को कैसे प्रसन्न करें, कैसे घर में वैभव, स्वास्थ्य लाभ, सुख-समृद्धि और उन्नति के रास्ते खुल जाएं. आपको बताने जा रहे है धनतेरस पर यदि अपनी राशि के मुताबिक सामान खरीदें तो लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. उज्जैन के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी आपको बता रहे हैं कि इस बार धनतेरस के शुभ अवसर पर यदि आप अपनी राशि के अनुसार धनतेरस की खरीदारी करेंगे तो आपके घर भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी. ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी ने बताया की इस दिन खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. परंपरा भी चली आ रही है कि इस दिन एक गरीब इंसान से लेकर अमीर व्यक्ति तक अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करता है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras : क्या है धनतेरस का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
धनतेरस पर शंख खरीदना भी अत्यंत शुभ है. शंख को घर में लाकर भगवान के पास रखें और रोज इसे बजाएं. शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में रोज पूजा में शंख बजाया जाता है, इस घर पर कभी भी मुसीबत नहीं आती | धनतेरस के दिन चांदी खरीदने से भाग्य प्रबल होता है. घर में धन और समृद्धि भी बढ़ती है. इस दिन घर पर धातु का सामान लाने से कारोबार में वृद्धि होती है और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. दिवाली पर पूजा के लिए धनतेरस के दिन ही भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति लाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर धन धान्य से भरा रहता है और आर्थिक संकट दूर हो जाता है.
यह भी पढ़ें- धनतेरस वाले दिन बर्तन, सोना और चांदी क्यों खरीदते है ?
उज्जैन के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी आपको बता रहे हैं कि इस बार धनतेरस के शुभ अवसर पर यदि आप अपनी राशि के अनुसार धनतेरस की खरीदारी करेंगे तो आपके घर भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
मेष राशि- मेष राशि वालों को धनतरेस की दोपहर में ही चांदी का कोई बर्तन खरीद लेना चाहिए. वे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीदेंगे तो बेहद शुभ माना जाएगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों को इस दिन अपने घर के बुजुर्गों के लिए कपड़े खरीदना चाहिए. यह उनके पूरे घर परिवार के लिए ही बेहद शुभ रहेगा. इसके साथ ही चांदी या तांबे के बर्तन खरीदने भी इनका भाग्य बढ़ाएगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों को सोने से बने जेवर या सोने के सिक्के खरीदना चाहिए. यह अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार हो. यह जेवर खुद या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए ले सकते हैं. हरे रंग के पर्दे या हरे रंग के ही घरेलू सामान खरीदेंगे तो आपके जीवन में सदा हरियाली बनी रहेगी.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं को खरीदकर घर लाएं. वे चाहे तो सफेद रंग का नया वाहन खरीद सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी ने बताया की चांदी खरीदना और इलेक्ट्रानिक सामान भी लाना इनके लिए काफी शुभ रहेगा.
सिंह राशि- सिंह राशि के लोगों को निवेश नहीं करना चाहिए. उन्हें तांबे के बर्तन खरीदना चाहिए. सिंह राशि वाले कपड़े खरीद सकते हैं. उन्हें इस दिन सोना, जमीन-जायदाद और शेयर में पैसा नहीं फंसाना चाहिए.
कन्या राशि – कन्या जिनकी राशि है वे लोग संपत्ति खरीद सकते हैं. सोना, चांदी और कपड़े खरीदना इनके लिए शुभ रहेगा. गणेशजी की मूर्ति खरीदकर लाने से गणेशजी और लक्ष्मीजी का आशीर्वाद बना रहेगा.
तुला राशि- तुला राशि वालों को इस दिन सोना,चांदी और प्रापर्टी में पैसा नहीं फंसाना चाहिए. घर का सजावटी सामान, सौंदर्य से जुड़ा सामान और घर परिवार के लिए कपड़े कपड़े खरीदना चाहिए. यह सालभर आपको शुभ फल देगा.
वृश्चिक राशि- बर्तन, सोना, चांदी, कपडे आदि खरीद लें, लेकिन लोहे से जुड़ा सामान नहीं खरीदना चाहिए. ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार आज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीदना शुभ रहेगा.
धनु राशि- धनु राशि के लिए समय अच्छा है. शेयर और प्रापर्टी के साथ ही सोने-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. आज धनु राशि वाले जातक को ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार सोने के जेवर, तांबे के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा.
मकर राशि- मकर राशि वाले इस बार सोने-चांदी के सिक्के खरीद लेना चाहिए. बर्तन और आभूषण भी बरकत देंगे. ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी ने बताया की आज आपका समय अच्छा होने के कारण कोई भी सामान खरीदना शुभ रहेगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले भी कुछ भी सामान खरीदेंगे तो शुभ रहेगा. इन्हें स्थाई संपत्ति खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिषाचार्य पं. दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार सौंदर्य से जुड़े सामान, स्वर्ण, जूते-चप्पल भी बेहत लाभ देंगे.
मीन राशि- मीन राशि के लिए सोना, चांदी के साथ ही कपडा खरीदना शुभ माना गया है. मीन राशि वालो को ज्योतिषाचार्य पं.दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार आज धनतेरस के शुभ अवसर पर लकड़ी का सामान खरीद ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है. शेयर और स्थाई संपत्ति खरीदने में पैसा नहीं लगाना चाहिए. कोई इलेक्ट्रानिक सामान खरीद सकते हैं.
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.