काशी में होगा धर्मसंसद 1008 का आयोजन : शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती करेंगे सनानत धर्म का मार्गदर्शन
- भूमिपूजन कर ऐतिहासिक परम धर्मसंसद् 1008 के पण्डाल निर्माण का कार्यारम्भ
सीर गोवर्धन में रविदास मंदिर के निकट आगामी 25 से 27 नवम्बर 2018 तक काशी में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सनातन वैदिक हिन्दू परम धर्मसंसद के अस्थायी भवन निर्माण का कार्य आज पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि एवं धर्मसंसद के परम सयोजक स्वामी:श्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में काशी के सिरगोवर्धन गांव के अंदर आरम्भ हुआ।
आचार्य पं वीरेश्वर दातार जी के आचार्यत्व में स्वामीश्री: के शिष्य पं जयन्तुजय शास्त्री जी ने सपत्नीक भूमि पूजन किया। पं बालेंदु नाथ मिश्र जी,पं अमित दीक्षित जी तथा पं दीपेश शास्त्री जी सस्वर चारो वेद का पाठ किया।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तजन को सम्बोधित करते हुए स्वामिश्री: ने कहा कि वर्तमान समय मे सनातनधर्म संक्रमण के काल से गुजर रहा है सनातनी परम्पराओं व मूल्यों पर अनवरत प्रहार किया जा रहा है और धर्म के रक्षा का दायित्व सर्वप्रथम सन्तों का है सन्त समुदाय ही धर्म की रक्षा व सनातनी जनता का मार्गदर्शन कर सकते हैं ऐतिहासिक धर्मसंसद 1008 को लेकर सनातनी जनता में उत्साह व उत्सुकता है धर्मसंसद सनातन धर्म के उत्थान हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
भूमि पूजन के पश्चात आयोजित धर्म सभा को विद्वतजन आचार्य पं वशिष्ठ त्रिपाठी जी,रमाकांत पांडेय जी,रामकिशोर त्रिपाठी जी,शेष नारायण द्विवेदी जी तथा डॉ श्रीप्रकाश मिश्र जी ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सर्वश्री–के.एन. राय जी संचालक सहज एकेडमी,अधिवक्ता विजयश्री सिंह जी,सदानंद तिवारी जी,ग्रामप्रधान कुसुमलता यादव जी धर्मसंसद के प्रेस मंत्री संजय पाण्डेय जी,सुनील शुक्ला जी,हरिनाथ दुबे जी,सुनील उपाध्याय जी,अनुराग दुबे जी,रमेश उपाध्याय जी,रामचन्द्र सिंह जी,अशोक श्रीवास्तव जी,अजय पांडेय जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।