नर्मदा की 3,250 किमी की छह महीने की पैदल परिक्रमा पूर्ण की दिग्विजय सिंह ने, संतों ने किया सम्मान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदा की तीन हजार दो सौ पचास किलोमीटर की छह महीने में पैदल परिक्रमा सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर संत समाज ने उनका सम्मान किया है।
नर्मदा परिक्रमा के सतधारा, जिला नरसिंहपुर पहुचने पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, गरीब नवाज फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रजा और सत्य सनातन धर्म सभा के स्वामी कल्याण देव जी ने परिक्रमा वासियों को आशीर्वचन दिए।
नर्मदा यात्रा की समापन संध्या पर श्री दिग्विजय सिंह को सनातन गौरव और अमृता राय को माँ वैष्णोदेवी की चुनरी भेंट करते हुए, हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि और श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम।
दिग्विजय सिंह का निजी संदेश – मेरे सार्वजनिक जीवन की यात्रा में सदा ही आपने अपना विश्वास व सहयोग मुझे प्रदान किया है। माँ नर्मदा की परिक्रमा मेरे जीवन की आध्यात्मिक यात्रा है। इस पुण्ययात्रा के समापन पर्व पर मैं आपको सस्नेह आमंत्रित कर रहा हूँ।आप दिनांक 9 अप्रेल 2018 (सोमवार) को सुबह 10 बजे माँ नर्मदा के बरमान खुर्द घाट, जिला नरसिंहपुर, म.प्र. पर पधारकर मेरे आनंद के सहभागी बनें।
नर्मदे हर ।।