Post Image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सर्वधर्म संतों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा

नई दिल्ली, 3 अप्रैल; प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है, हमें इन्हे बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना को हराना होगा, आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ विचारधारा के लोग एकजुट होकर इसे पराजित करें ।



प्रधानमंत्री मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मुख्यमंत्रियों से covid19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर, सभी संप्रदायों के धर्मगुरुओं, समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मीटिंग बुलाकर उनसे आग्रह करें कि वे अपनी विचारधारा के लोगों को इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए समझाएं तथा उसका नेतृत्व करें।

उन्होने मुख्यमंत्रियों को ज़ोर देकर कहा कि लोगों के सहयोग के इस काम के लिए राज्य, जिला, शहर, ब्लॉक और थाने स्तर पर ऐसे समाज के धर्मगुरुओं की मीटिंग तत्काल कर लेनी चाहिए ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सर्वधर्म संतों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चाप्रधानमंत्री श्री मोदी की अपील पर भारतीय सर्व धर्म संसद के अंतरराष्ट्रिय संयोजक प्रख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेश जी ने सर्वधर्म संतो के साथ एक आपातकालीन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानन्द जी, अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी जी, भारतीय सर्वधर्म संसद के संयोजक गोस्वामी सुशील जी महाराज, अंतराष्ट्रीय महाबोधि मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक बोधभिक्षु संघसेना जी, बंगला साहिब गुरुद्वारे के चेयरमेन परमजीत सिंह चंडोक जी, आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर जी,आचार्य शैलेश तिवारी जी ने भाग लिया ।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी के विरुद्ध आध्यात्मिकजनों की सेवा

सर्वधर्म संतो ने कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासो की सराहना करते हुए इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से निपटने का संकल्प व्यक्त किया ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सर्वधर्म संतों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चासर्वधर्म संतों ने अपने अनुयायियों से अपील की कि वे कोरोना की महामारी से निजात दिलाने में सक्रिय भागीदारी निभायें।सरकार की गाइडलाइन व Lockdown का पालन करते हुए संकट की घड़ी में ज़रूरतमंदों व मूक पशु पक्षियों के जीवनयापन में सहयोगी बनें तथा कोरोना वायरस से पीड़ित होने पर उसे छिपाएं नहीं बल्कि स्वयं संबंधित विभाग को सूचित करें।



इस अवसर पर जैनाचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि हम सभी सर्वधर्म संत नमन करते है कोविड-19 से जूझ रहे देश के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों व उन सभी की तहेदिल से सराहना करते हैं जो अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

 

Post By Shweta