अयोध्या,13 नवम्बर; अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकिया निकलेंगी, जो साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक जाएंगी. इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे.
रामलला के सामने दीपक जलाकर सीएम योगी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी अयोध्या पहुंचीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की.
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की। pic.twitter.com/mMsq3sQJ7R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए राम की पैड़ी को रंगोली और दीयों से सजाया गया है. दीपोत्सव में 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे, दीयों की गिनती के लिए घाट पर वालंटियर भी लगाए गए हैं.
बता दें गुजरात से लेकर बुंदेलखंड तक 7 अनूठी संस्कृतियों के दर्शन सरयू तट पर एक साथ होंगे. योगी सरकार ने दीपोत्सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड, ब्रज और बुंदेलखंड के लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अयोध्या आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें-छोटी दिवाली: जानें क्यों मनाई जाती है है छोटी दिवाली और क्या है इसका पूजा मुहुर्त
दुनिया भर में आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बनी अयोध्या में दीपोत्सव के जरिये योगी सरकार समूचे विश्व को भारत के सांस्कृतिक वैभव का संदेश भी देने जा रही है.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की। pic.twitter.com/aVGrmBg6b6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
दीपोत्सव के जरिये योगी सरकार खास तौर से बुंदेलखंड के लोक कलाकारों को विश्वस्तरीय मंच देगी. राज्य सरकार के संस्कृति विभाग ने बुंदेलखंड की दीवारी टोली को विशेष तौर पर दीपोत्सव में शामिल किया है.
दोहा, छंद, चौपाई की तान, ढोल की थाप और थाली की छन, छन की धुन पर मस्त बुंदेली जवानों की नृत्य करती टोली दीपोत्सव को अपने अनूठे अंदाज में खास बनाएगी.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in