दीपावली पर लक्ष्मी पूजन की शुभ मुहूर्त : “दीवाली LUCK वाली”
19 अक्टूबर 2017 (गुरूवार) को दीपावली का पूजन करने का स्थिर लग्न के समय अलग अलग जगहों में अलग अलग समय दिया गया है, उसमें अपनी सुविधा अनुसार श्री लक्ष्मी पूजन कर सकते है ।
मुम्बई में पूजन का समय :
वृश्चिक लग्न —दिन के 08.41 से 10.55 तक
कुम्भ लग्न — दोपहर 02.50 से 04.27 तक
वृषभ लग्न —- शाम के 07.45 से 09.45 तक
गोधूलि लग्न — शाम के 05.30 से 07.30 तक
सिंह लग्न —– रात को 02.10 से 04.19 तक
दिल्ली में पूजन का समय :
वृश्चिक लग्न —दिन के 08.39 से 10.58 तक
कुम्भ लग्न — दोपहर 02.44 से 04.11 तक
वृषभ लग्न —- शाम के 07.11 से 09.07 तक
गोधूलि लग्न — शाम के 05.15 से 07.15 तक
सिंह लग्न —– रात को 01.42 से 03.49 तक
जयपुर में पूजन का समय :
वृश्चिक लग्न —दिन के 08.42 से 10.59 तक
कुम्भ लग्न — दोपहर 02.47 से 04.17 तक
वृषभ लग्न —- शाम के 07.20 से 09.16 तक
गोधूलि लग्न — शाम के 05.35 से 07.35 तक
सिंह लग्न —– रात को 01.50 से 04.05 तक
अहमदाबाद में पूजन का समय :
वृश्चिक लग्न —दिन के 08.47 से 11.03 तक
कुम्भ लग्न — दोपहर 02.55 से 04.28 तक
वृषभ लग्न —- शाम के 07.39 से 09.37 तक
गोधूलि लग्न — शाम के 05.30 से 07.30 तक
सिंह लग्न —– रात को 02.07 से 04.18 तक
चेन्नई में पूजन का समय :
वृश्चिक लग्न दिन में 08.02 से 10.14 तक
कुम्भ लग्न दोपहर में 02.14 से 03.56 तक
वृषभ लग्न रात में 07.24 से 09.26 तक
सिंह लग्न रात 01.57 से रात 03.50 तक
कोलकाता में पूजन का समय:
वृश्चिक लग्न —दिन के 07. 44 से 10.44 तक
कुम्भ लग्न — दोपहर 01.52 से 03.26 तक
वृषभ लग्न —- शाम के 06.37 से 08.36 तक
गोधूलि लग्न — शाम के 04.30 से 06.30 तक
सिंह लग्न —– रात को 01.05 से 03.16 तक
साभार – पं. विशाल दयानंद शास्त्री