दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लगायी रोक
कोलकाता, 24 अगस्त; पश्चिम बंगाल सरकार ने कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए नया निर्देश जारी किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रशासनिक आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन पर 30 सितंबर की शाम 6 बजे से लेकर एक अक्तूबर तक प्रतिबंध रहेगा.
यह भी पढ़ें-पांच धर्मों के प्रतिनिधियों ने किया गणेश चतुर्थी के मेले का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि मुहर्रम के जुलूसों के चलते दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर यह रोक रहेगी. श्रद्धालु विजयदशमी को शाम 6 बजे तक ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर सकेंगे.
इस साल 30 सितंबर को विजयदशमी है और एक अक्तूबर को मोहर्रम है. पिछले साल भी राज्य सरकार ने विजयदशमी के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने पर रोक लगाने का आदेश दिया था. 2016 में दशहरा 11 अक्तूबर को था, जबकि उसके अगले दिन यानी 12 अक्तूबर को मुहर्रम था.
यह भी पढ़ें-डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम खुद ही होंगे कोर्ट में पेश, अनुयायियों से की शांति की अपील
राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता की एकल पीठ ने सरकार के इस आदेश को गलत ठहराते हुए फटकार लगायी थी.
————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.