Post Image

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव आज : क्या पहली बार हो हैं इस पद के लिए चुनाव?

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव आज : क्या पहली बार हो हैं इस पद के लिए चुनाव?

नई दिल्ली, 13 अप्रैल; 14 अप्रैल को हरियाणा के गुरुग्राम में विश्व हिन्दू परिषद् में अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि 52 साल में पहली बार विश्व हिंदू परिषद में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन जब इस विषय पर रिलीजन वर्ल्ड ने विश्व हिन्दू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल जी से इस विषय पर बात की तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा, “ऐसा नहीं है की विहिप में अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं होते, हर 2 साल में यह चुनाव किये जाते हैं। विनोद जी आगे कहते हैं कि मीडिया में अक्सर ऐसी भ्रांतियां चलती रहती हैं और इस वजह से हमने ट्वीट भी किया। जिसमें यह बताया गया है की प्रवीण तोगड़िया जी कभी भी विहिप के अध्यक्ष नहीं रहे। और राघव रेड्डी जी पिछले 2 कार्यकाल से अध्यक्ष हैं, और उनके साथ ही वी एस कोकजे जी को उपाध्यक्ष चुना गया था, जो अब अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए है, तो यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो हर 2 साल बाद होती है.”

 

कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि 14 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में वीएचपी के अंदर संगठात्मक स्तर पर कई फेरबदल हो सकते हैं। इस विषय पर विनोद जी ने रिलिजन वर्ल्ड से कहा कि यह फेरबदल अध्यक्ष ही कर सकते हैं, इस विषय की जानकारी बाहरी किसी को नहीं होती।

आपको बता दें राघव रेड्डी का कार्यकाल पिछले साल दिसम्बर में ही ख़त्म हो गया था। वीएचपी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीते 29 दिसंबर को भुवनेश्वर संगठन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक हुई थी। आरएसएस राघव रेड्डी की जगह वी एस कोकजे को अध्यक्ष बनाना चाहता था, लेकिन तोगड़िया और उनके समर्थकों ने हंगामा करके चुनाव को नहीं होने दिया था, जिसके के चलते नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका था। ऐसे में 14 अप्रैल को होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण से होंगे यह कहना मुश्किल है। लेकिन विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल जी ने आश्वासन दिया है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद के सेक्रेटरी जनरल चम्पत राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि, “14 अप्रैल को गुरुग्राम में होने वाले विहिप के चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण व्यवस्थित और निष्पक्ष होंगे. उन्होंने जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया की, “प्रातःकाल दक्षिणी दिल्ली आर.के.पुरम स्थित विहिप केन्द्रीय कार्यालय पर डॉ. प्रवीणभाई के साथ आए कुछ बाहरी लोगो ने धक्का-मुक्की की है। यह सब हताशा और निराशा का प्रतीक है और चुनाव को बाधित करने का तरीका है ताकि बाहर से आनेवाले लोग टेलीविजन समाचार देखकर भ्रमित हो जाएं।”

बता दें कि अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार विष्णु सदाशिव कोकजे हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। उससे पहले वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जज की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

Post By Shweta