एलिफेंट सिंबल है गुडलक की निशानी
घर में हाथी की प्रतिमा यानी एलिफेंट सिंबल रखना बहुत शुभ होता है. एलिफेंट सिंबल आपकी कई इच्छाओं को पूरा कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपको इसे सही जगह पर रखना होगा. आइये जानते हैं फेंगशुई में हाथी की प्रतिमा का क्या योगदान है.
सौभाग्य के लिए
अगर आप गुड लक यानी सौभाग्य के लिए अपने घर में हाथी की प्रतिमा रखना चाहती हैं, तो हाथी के जोड़े को मेन डोर की ओर अंदर की तरफ़ रखें, ताकि ऐसा प्रतीत हो, जैसे- हाथी अंदर की ओर आ रहा है.
नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए
नकारात्मक ऊर्जा से घर की रक्षा करने के लिए हाथी के जोड़े को मेन डोर के ठीक बाहर रखें, ऐसे जैसे हाथी बाहर की ओर जा रहा हो. इससे नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.
यह भी पढ़ें-क्या है लाफिंग बुद्धा के पीछे की कहानी
सफलता के लिए
अगर आप और आपका पार्टनर दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं, तो ऐसी स्थिति में ऑफिस में हाथी की प्रतिमा रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम भी बढ़ता है और व्यापार में मुनाफ़ा भी होता है.
यह भी पढ़ें – सकारात्मक जीवन का प्रवेश द्वार है फेंगशुई
मां और बच्चे के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए
मां और बच्चे के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए हाथी और उसके बच्चे की प्रतिमा को एक साथ एक ओर घर में रखें. इससे मां और बच्चे के बीच प्रेम बढ़ता है.
बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए
हाथी की प्रतिमा बच्चों की पढ़ाई में भी मददगार साबित होती है. अतः अगर आपका बच्चा पढ़ने में कमज़ोर है, तो उसके स्टडी टेबल पर हाथी की प्रतिमा रखें>