अमरनाथ यात्रा विशेष: यात्रा के हैं इच्छुक तो खर्च करने होंगे इतने पैसे
श्रीनगर, 27 जून; अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बुधवार को सुबह साढ़े चार बजे अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीगनर के बेस कैंप हेतु रवाना कर दिया गया. यदि आप भी अमरनाथ यात्रा के इच्छुक हैं तो यह जानना आवश्यक है कि यात्रा के दौरान उनका कुल कितना खर्च होगा ताकि उनकी असमंजसता दूर हो सके. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए घोड़ा, पालकी, टैंट और हैलीकाप्टर का किराया तय किया है.
गुफा तक जाने से लेकर वापसी के लिए कुली -1650
बालटाल से गुफा और वापसी के लिए खच्चर/ घोड़ा – 2800
गुफा और वापसी के लिए पालकी – 8500
बालटाल से बारीमार्ग के लिए कुली-700
बालटाल से बारीमार्ग के लिए घोड़ा/खच्चर- 1000
बालटाल से संगम के लिए कुली- 1000
बालटाल से संगम के लिए घोड़ा/ खच्चा- 1200
बालटाल से पंचतरणी के लिए कुली-1200
बालटाल से पंचतरण के लिए घोड़ा और खच्चर- 1450