Post Image

जानेमाने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन

अहमदाबाद. भारत के जानेमाने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का शुक्रवार शाम 89 साल की उम्र में निधन हो गया। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिवार ने उनकी मृत्यु की वजह निमोनिया और आक्सीजन की कमी बताया है। वैैसे दारूवाला को कोरोना होने की पुष्टि अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से जारी सूची में की गई थी। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बेजान दारूवाला के निधन पर दुख जताया है।

 

बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को हुआ। दारूवाला धर्म से पारसी थे पर भगवान गणेश में उनकी ऐसी आस्था ऐसी कि वो उनके हर वाक्य का हिस्सा थे। बेजान दारूवाला को रोचक अंदाज में भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता था। वैसे वो अंग्रेजी के प्रोफेसर भी रह चुके थे।

अपने पूरे जीवन में बेजान दारूवाला ने कई चर्चित भविष्यवाणियों की थी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्यवाणी के अलावा राजीव गांधी की हत्या की भविष्यवाणी भी की थी।

उनके द्वारा शुरू की गई वेबसाइट Ganesha Speaks देश की  ज्योतिष की मशहूर वेबसाइट है। बेजान दारूवाला ने कई किताबों का भी लेखन किया है। हर साल वे सालाना भविष्यफल निकालते थे, जिसे लाखों लोग पढ़ते थे।

Post By Religion World