नई दिल्ली, 29 मार्च; देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए सरकारें जी-जान से जुटी हुई हैं। इस बीच कई फिल्म अभिनेताओं और दिग्गज उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक योगदान दे मदद के लिए कदम आगे बढाया है. आइये जानते हैं कौन है वो दिग्गज जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए अपना सहयोग दिया है –
साउथ फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण ने ट्विटर पर दो ट्वीट्स के जरिए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान देने वाले हैं जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये देंगे।
I will be donating Rs.1 crore to PM relief fund to support our https://t.co/83OmZ9biYX Sri @narendramodi ji,in turbulent times like this. His exemplary and inspiring leadership would truly bring our country from this Corona pandemic.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020
बाहुबली फिल्म से लाइमलाइट में आये तेलगु फिल्म अभिनेता प्रभास ने गुरुवार को तीन करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए.
तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं.
साउथ के अभिनेता रामचरण ने भी आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 70 लाख रुपये का योगदान दिया
Hope this tweet finds you in good health. At this hour of crisis, inspired by @PawanKalyan garu, I want to do my bit by contributing to aid the laudable efforts of our governments…
Hope you all are staying safe at home! @TelanganaCMO @AndhraPradeshCM @PMOIndia @KTRTRS pic.twitter.com/Axnx79gTnI— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 26, 2020
वहीँ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है। हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। मैं 25 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा करता हूं। जान है तो जहान है।”
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
टाटा ट्रस्ट ने कोरोना से निपटने के लिए 500 करोड़ का ऐलान किया है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि इसके लिए इमर्जेंसी रिसोर्स की जल्द से जल्द आपूर्ति होनी चाहिए।
The COVID 19 crisis is one of the toughest challenges we will face as a race. The Tata Trusts and the Tata group companies have in the past risen to the needs of the nation. At this moment, the need of the hour is greater than any other time. pic.twitter.com/y6jzHxUafM
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) March 28, 2020
टाटा ग्रुप के बाद टाटा सन्स ने 1000 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। कुल मिलाकर अब तक 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की जा चुकी है।
Tata Sons announces an additional Rs. 1,000 Crores support towards #COVIDー19 and related activities. https://t.co/TOXo8Hn26I #TataNews #ThisIsTata
— Tata Group (@TataCompanies) March 28, 2020
वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में 100 करोड़ देने का वादा किया था। महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ने कहा कि वह एक महीने की पूरी सैलरी देंगे। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पांच करोड़ देने का ऐलान किया है।