Post Image

कोरोना से फाइट: कोरोना को हराने के लिए मदद के लिए आगे आये यह दिग्गज

नई दिल्ली, 29 मार्च; देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस वैश्‍व‍िक महामारी पर काबू पाने के लिए सरकारें जी-जान से जुटी हुई हैं। इस बीच कई फिल्म अभिनेताओं और दिग्गज उद्योगपतियों  ने प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक योगदान दे मदद के लिए कदम आगे बढाया है. आइये जानते हैं कौन है वो दिग्गज जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए अपना सहयोग दिया है –



साउथ फिल्मों के अभिनेता पवन कल्‍याण ने ट्विटर पर दो ट्वीट्स के जरिए इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा कि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान देने वाले हैं जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये देंगे।

बाहुबली फिल्म से लाइमलाइट में आये तेलगु फिल्म अभिनेता प्रभास ने गुरुवार को तीन करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए.

तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं.



साउथ के अभिनेता रामचरण ने भी  आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष  में 70 लाख रुपये का योगदान दिया

वहीँ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है। हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। मैं 25 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा करता हूं। जान है तो जहान है।”

टाटा ट्रस्ट ने कोरोना से निपटने के लिए 500 करोड़ का ऐलान किया है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि इसके लिए इमर्जेंसी रिसोर्स की जल्द से जल्द आपूर्ति होनी चाहिए।

टाटा ग्रुप के बाद टाटा सन्स ने 1000 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। कुल मिलाकर अब तक 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की जा चुकी है।

वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में 100 करोड़ देने का वादा किया था। महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ने कहा कि वह एक महीने की पूरी सैलरी देंगे। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पांच करोड़ देने का ऐलान किया है।

Post By Shweta