Post Image

कोरोना से फाइट: फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठन

नयी दिल्ली, 30 मार्च;  कोरोना वायरस से  भारत में  24 घंटों के दौरान देश 106 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1071  को पार कर गई है। कोरोना से देश में 29 लोगों की मौत हो चुकी है।



लॉकडाउन जैसे कड़े और बड़े फैसले लेने के बाद मोदी सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है।
कोरोना से फाइट: फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठन
कोरोना से फाइट: फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठन
कोरोना से फाइट: फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठनगृह मंत्रालय की ओर से कमेटियों का गठन किया गया और इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है।



कमेटी का रोल
पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं। मोदी सरकार की गठित 11 कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है।
इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in
Post By Shweta