वाशिंगटन, 28 मार्च; कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका ने दूसरे देशों के लिए 13 अरब की सहायता राशि का ऐलान किया है. अमेरिकी प्रशासन ने दुनिया के उन 64 देशों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है, जहां कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है.
इन देशों के लिए अमेरिका ने 174 मिलियन डॉलर की मदद की घोषणा की है. रुपयों में रकम लगभग 13 अरब रुपये है. इस राशि में भारत के लिए 2.9 मिलियन डॉलर आवंटित है.
यह भी पढ़ें-भारत में कोरोना वायरस के स्टेज-3 से लड़ने की तैयारी पूरी
भारत को मिले 2.9 डॉलर
आपको बता दें कि 174 मिलियन डॉलर की ये राशि फरवरी में घोषित की गई 100 मिलियन डॉलर मदद के अलावा है.
अमेरिका के स्टेड डिपार्टमेंट ने कहा कि वो भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की राशि दे रहा है, जिसका इस्तेमाल लैब, नए मामलों का पता लगाने में, कोरोना मरीजों की निगरानी करने और टेक्निकल एक्सपर्ट की सेवाएं लेने में किया जा सकेगा.
You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in