कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। सभी राज्य सरकारों ने कर्फ्यू का पालन और समर्थन करने की घोषणा की है।
वहीं, कर्फ्यू को सफल बनाने की तैयारी में शनिवार को ही जनता ने देश के कई हिस्सों में बंदी की। आज सुबह सात बजे से ही देशभर में इसका व्यापक असर दिख रहा है। हर तरफ सन्नाटा है और सड़कें खाली नजर आ रही हैं।
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में बाराखंबा रोड पर पुलिस द्वारा रोड पर निकलने वाले लोगों को फूल दे रही है। साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों से गुजारिश की जा रही है, वह घरों से बाहर ना निकले।
देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। यूपी के लगभग सभी शहरों में लोग अपने घरों के अंदर हैं।
सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अयोध्या राम में पैड़ी पर स्थित श्री सीताराम संकीर्तन भवन मंदिर में आरती के समय संतों ने भगवान का पूजन किया। जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें।
महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के अबतक सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंचरी-चिंचवाड़ को लॉकडाउन किया जा चुका है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in