नई दिल्ली, 18 मार्च ; कोरोना वायरस ने अपना कहर भारतीय सेना पर भी बरपा दिया है. सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला लद्दाख में सामने अया है. लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान को COVID 19 कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए सैनिक के पिता बीते दिनों ईरान से तीर्थयात्रा कर लौटे थे.
बताया जा रहा है कि यह जवान जब छुट्टी पर अपने घर गया, तो पिता के संपर्क में आया और कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। टेस्ट के नतीजे आने के बाद जवान को अस्पताल में आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीमार सैनिक की पत्नी, बहन और अन्य परिवार जनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना में भी क्या असरकारक है यज्ञोपैथी ? – डॉ प्रणव पंड्या
कोरोना वायरस से संक्रमित जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और उसे 2 मार्च को वापस लौटना था. लेकिन इस दौरान उसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने लगे और उसे 7 मार्च से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. 16 मार्च को जवान के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई. 34 वर्षीय इस जवान को स्थानीय अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस का खतरा इस समय सभी पर बना हुआ है. विदेशों से लगातार भारतीयों को लाया जा रहा है. इस काम में सेना भी जुटी हुई है. इसलिए भारतीय सेना ने अपने जवानों को भी इस खतरे के बारे में लगातार सचेत कर रही है. इस कड़ी में सेना की उत्तरी कमान से लेकर पूर्वी कमान तक सभी इलाकों में जागरूक करने के लिए भी विशेष संचार अभियान चलाया जा रहा है.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in