Post Image

शिरडी से शुरू होगी विमान सेवा

शिरडी से शुरू होगी विमान सेवा


नई दिल्ली, 17 जुलाई; अब भक्तों का साईं बाबा के दर्शन करने जाना और आसान हो गया है. महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थल शिरडी में एक महीने के अन्दर विमान सेवा शुरू होने की सम्भावना है. इससे मुंबई से शिरडी तक की यात्रा मात्र चालीस मिनट में पूरी हो जाएगी. शिरडी के लिए सड़क मार्ग से जाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है.

Read Also:“Service to mankind, is service to God”

राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की मुख्य सचिव वल्सा नायर ने बताया कि शिरडी में रनवे और एटीसी टावर पूरी तरह से तैयार है. महाराष्ट्र में शिरडी एक बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालू साईं बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं.
————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta