जैन संत ने क्या कहा मुस्लिम काउंसिल ट्रस्ट के मंच से….एक शाम सर्वधर्म और विश्व शांति के नाम..
मुस्लिम कॉन्सिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म समभाव और विश्व शांति के भाव से विशाल धर्मसभा का आयोजन 18 सितंबर की शाम कोकेसर बाग, चार नल,डोंगरी मुंबई में किया गया। पहली बार ऐसा हुआ कि मुस्लिम समुदाय ने पहल कर सभी धर्म गुरुओं के साथ विश्व शांति के भाव से किसी जैन आचार्यश्री चंद्राननसागरसूरीश्वरजी महाराज की मौजूदगी में कार्यक्रम करने की भावना रखी है।
मुस्लिम कौंसिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्व धर्म समभाव के विषय में मूल उदगार प्रगट करते हुए जैन आचार्यश्री चंद्राननसागरसूरीश्वरजी बताया क भगवान महावीर ने सार्वभौमिक समरसता और करुणा का सन्देश देकर मानव मात्र और जिव मात्र केप्रति दया, करुणा, मैत्री और सदभाव का सन्देश दिया. संत श्री ने फ़रमाया की आज कौमी एकता की सर्व समाज को महत्ती आवश्यकता है सब मिलकर रहे और देश, धर्म और समाज की उन्नति में प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र भक्त बनकर पूरी ईमानदारी से और आपसी प्रेम भाव कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करे।
आयोजन समिति के आरती अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त करते हुए गुरुदेव ने अपनी भावाभिव्यक्ति के माध्यम से सबको अपना अंतरंग आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर गुरुदेव ने कौमी एकता और साम्प्रदायिक समभाव से जीने का आव्हान किया कि गुल शन ओ गुल जुदा जुदा पर आसमान एक हे, चाहे जमीन बाँट लो,पर आसमान एक हे, बाते सबकी अलग अलग, लेकिन बयान एक लब की जुबान और हो मगर, इन संतो की जुबान एक हे।
सबके साथ संगठित होकर हम सब भाई चारे से रहे और देव गुरु और राष्ट्र के उत्थान में सब मिलकर आगे बढे। पूज्य आचार्य श्री डॉ चन्द्रानन सागर जी के प्रति कृतज्ञता प्रगट करते हुए आयोजन समिति ने विशेष आभार माना।
देखिए कार्यक्रम का पूरा वीडियो….
https://www.youtube.com/watch?v=mNdXXswoeTc
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.