KUMBH 2019 : कुम्भ नगरी प्रयागराज पहुंचे 71 देशों के राजनयिक, कुम्भ मेले की तैयारी से होंगे रूबरू
प्रयागराज। कुम्भ नगरी प्रयागराज में आज दुनिया भर के खास सैलानी पहुंचे। भारत में मौजूद सभी विदेशी दूतावासों के राजनयिक आज सुबह विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे। उद्देश्य उन्हें कुम्भ 2019 की तैयारियों से रूबरू कराना है।
कुल 71 देशों के राजनयिकों को लेकर केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह कुम्भ मेले की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए प्रयागराज आए है।
राजनयिकों को छह लक्जरी बसों से एयरपोर्ट संगम तक पर ले जाया जाएगा। संगम में गंगा पूजन के साथ कुम्भ की तैयारियों को देखने के बाद कुम्भ से जुड़ी प्रदर्शनी का भी करेंगे अवलोकन करेंगे।
उसके बाद सारे 71 देशों के राजनयिक कस्तूरबा जलयान से संगम से अरैल घाट जायेंगे। अरैल में सभी राष्ट्रों के ध्वजों के ध्वजारोहण का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर तीन बजे बम्हरौली एयरपोर्ट से सभी लोग दिल्ली वापसी करेंगे।
रिपोर्ट – एसके शुक्ला, रिलिजन वर्ल्ड संवाददाता, प्रयागराज