देवरिया, 4 जनवरी; तहसील क्षेत्र के बंगरा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ीवाले के जन्मदिन पर किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
भागवत भगत खजड़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे. वे नमक आंदोलन के अग्रदूत थे और उन्होंने स्वतंत्रता के लिए खजड़ी बजाकर लोगों को जागरूक किया. महात्मा गांधी की सभा तब शुरू होती थी जब भागवत भगत अपनी खजड़ी बजाकर लोगों को अपना गीत सुनाते थे. भागवत भगत ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गांवों में खजड़ी बजाकर लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रागगीरी के सालाना कैलेंडर का विमोचन
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी के पास छठियांव के गरीब किसान के घर पैदा हुये भागवत भगत ने वह कार्य कर दिखाया जिसे बहुत बड़े अमीर लोग भी नहीं कर सके. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट करके भी स्वतंत्रता सेनानी भागवत भगत को नमन किया.
नमक सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत (खजड़ी वाले बाबा) जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।#Deoria #BhagwatBhagat pic.twitter.com/4Lixu5Sjbw
— Dy Chief Minister GoUP (@DyCMGoUP) January 4, 2021
भागवत भगत खजड़ी वाले की संघर्ष गाथा से प्रभावित होकर हरिकेवल प्रसाद ने बंगरा बाजार में उनकी मूर्ति का अनावरण कराया और प्रतिवर्ष यहां किसान मेला के जरिये उन्हें याद किया जाता है.
जब अंग्रेजी हुकूमत का कहर बरपता था तो लोग घरों में कैद हो जाते थे. ऐसे समय में खजड़ी बजाकर लोगों से आजादी के आंदोलन में कूदने का आग्रह करना साहस भरा काम था. जिसे जान की परवाह किए बगैर भागवत भगत ने स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें-ब्रह्मा बाबा के 52वीं पुण्यतिथि पर Online कार्यक्रम में जुड़े दुनिया भर से लोग
यह भी पढ़ें-कुम्भ 2021: जानिये क्या है कुम्भ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि |
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in