रियाद, 25 मार्च;कोरोना महामारी से उपजे वैश्विक संकट को देखते G-20 देश के नेता गुरुवार को वीडियो वार्ता करेंगे। सऊदी अरब के किंग सलमान इस आपातकालीन शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित विश्व के नेता इस वार्ता में भाग लेंगे। क्रेमलिन ने कहा कि यह शिखर बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
यह भी पढ़ें-भारत के 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की यूनाइटेड नेशन ने की सराहना
रियाद द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है किcovid -19 महामारी से उपजे वैश्विक संकट पर इसके मानवीय और आर्थिक प्रभावों के लिए एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया के लिए आयोजित की जा रही है। सऊदी किंग सलमान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि मौजूदा समय में सऊदी अरब जी-20 के अध्यक्ष पद पर काबिज है। सऊदी ने पिछले हफ्ते कोरोना को लेकर एक शिखर सम्मेलन का आह्वान किया था। सऊदी ने यह कदम तब उठाया जब कोरोना पर उपजे वैश्विक संकट पर इसकी भूमिका और निष्क्रियता पर सवाल उठे थे।
संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता भी इसमें भाग लेंगे। फ्रांस और चीन ने मंगलवार को इस विचार का समर्थन किया क्योंकि COVID-19 से अब तक दुनिया में 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 1.7 अरब से अधिक लोग अपने घरों में सिमटे हैं।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in