Post Image

पांच धर्मों के प्रतिनिधियों ने किया गणेश चतुर्थी के मेले का उद्घाटन

पांच धर्मों के प्रतिनिधियों ने किया गणेश चौथ के मेले का उद्घाटन

चन्दौसी, उत्तर प्रदेश, 24 अगस्त: उत्तर भारत के प्रसिद्ध एवं कौमी एकता के प्रतीक मेला गणेश चौथ का उद्घाटन हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व गणेश मंदिर के समक्ष लाला भूपाल दास स्मृति द्वार पर विधि विधान से पूजा की गई. यहां का उद्घाटन राज्यमंत्री गुलाब देवी व जिलाधिकारी आनंद कुमार ने फीता काटकर किया. समस्त अतिथियों ने मुख्य गणेश मंदिर पर पहुंचकर विधि विधान से श्री गणेश जी महाराज की पूजा की. बाद श्री गणेश जी की फूलडोल यात्रा पूर्ण भव्यता एवं बैंडबाजों के साथ गणेश मंदिर से निकाली गई.

यह भी पढ़ें-जापान में इस नाम से जाने जाते हैं भगवना गणेश और देवी सरस्वती

इस अवसर पर आयोजकों ने गुब्बारे उड़ाकर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर एडीएम आरपी यादव, तहसीलदार संजय कुशवाहा, कोतवाली प्रभारी रंजन शर्मा, डॉ.गिरिराज किशोर गुप्ता, ललित किशोर, रविन्द्र कुमार रूपी, सुधीर कुमार, मनोज कुमार मीनू, विनय सराफ, हरि गोपाल, फूल प्रकाश वाष्र्णेय, जय गोपाल, अशफाक भारती, अरुण, हाजी निमाजुउददीन, प्रमोद, लोकेंद्र शर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष पंकज श्री, जयशंकर दुबे सहित गणेश मेला ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

—————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

 

Post By Shweta