विंध्यवासिनी धाम में मोहम्मद इस्लाम ने दिया गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम
मिर्ज़ापुर, 3 जनवरी; नए वर्ष पर मंगलवार की देर रात विंध्य क्षेत्र की शेर कोठी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बन गई. यहां पर आयोजित तीन दिवसीय मानस महोत्सव में अपने साथियों संग दो दिन मानस पाठ करके मोहम्मद इस्लाम ने सौहार्द्र और सद्भाव के चटख रंग घोल दिए. इसमें इस्लाम का साथ दिया पंडित दारा राम ने. मंगलवार को मानस महोत्सव के समापन के बाद भी लोगों की जुबां पर इस्लाम के मानस गायन की ही चर्चा रही.
नववर्ष के अवसर पर अनूठी मिसाल बना आयोजन लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति, सौहार्द का संदेश देता नजर आया. मंदिर में आने वाले भक्तों ने जब भजन गाते और सिर पर जालीदार टोपी पहने मोहम्मद इस्लाम को देखा तो इस तहजीब के संगम को नमन करने से खुद को रोक नहीं सके.
यह भी पढ़ें-अब मदरसे की लाइब्रेरी में भी दिखेगी कौमी एकता की मिसाल
लगातार दो दिन तक रामचरित मानस का सस्वर पाठ करने के साथ मोहम्मद इस्लाम ने विंध्य दरबार में अपनी मधुर आवाज में भजन भी सुनाए. महोत्सव समापन के बाद भजन संध्या में देवी और अन्य कई भजन सुना कर लोगों को अभिभूत कर दिया. इस्लाम ने माई क चरनिया धोवत गंगा जल धार बा एवं गोविन्द मेरो हैं गोपाल मेरो हैं सहित कई भजनों की शानदार प्रस्तुति दी.
मोहम्मद इस्लाम वर्षों से राम चरित मानस का पाठ कर रहे हैं. जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम की गलियों में मोहम्मद इस्लाम भी हैं उन कई लोगों में से एक हैं जो स्वधर्म आदर भाव, सर्व धर्म समभाव के साथ साम्प्रदायिक सदभाव की मिसाल पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है यह मुस्लिम देवी का मंदिर
क्षेत्र में स्थित धर्मदेवां गांव के मोहम्मद इस्लाम ने मंगलवार की मध्य रात भजन के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अपने मजहब में दृढ़ आस्था व विश्वास रखते हुए रामायण का पाठ बहुत वर्षों से करता आ रहा हूं. इसका श्रेय बचपन में मैं जिस माहौल व आबोहवा में जिया उसको जाता है, जहां लोग साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल आज भी पेश करते हैं.‘ एक ओर परिसर में सजी श्रीराम दरबार की झांकी जहां अलौकिक छटा बिखेर रही थी, वहीं मोहम्मद इस्लाम की सहभागिता से महोत्सव का वार्षिक आयोजन यादगार बन गया.
————————————————————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.