Post Image

जयपुर में गणगौर फेस्टिवल, शाही ठाठ से निकलेगी माता की सवारी, विदेशी पर्यटक होंगे शामिल

जयपुर में गणगौर फेस्टिवल, शाही ठाठ से निकलेगी माता की सवारी, विदेशी पर्यटक होंगे शामिल

गुलाबी नगरी जयपुर में आज से दो दिवसीय गणगौर फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। गणगौर पर्व पर आज घर-घर ईसर-गणगौर के मंगलगान गूंजेंगे। महिलाएं घरों में और उद्यानों में सामूहिक रूप से गणगौर पूजन करेंगी। विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु और सौभाग्य के लिए वहीं युवतियां मनचाहे वर की कामना करते हुए गणगौर पूजा करेंगी। इस दौरान भगवान महादेव के गण रूपी ईसर और माता पार्वती के गौर स्वरूप का पूजन किया जाएगा।

प्रदेशभर में गणगौर के रंग-  

पिछले कई दिनों से जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गणगौर की धूम देखने को मिल रही है। छोटी-छोटी बच्चियां ईसर-गणगौर बनकर गीत गाते हुए निकलती हैं जिन्हें आस-पास के घरों के लोग इच्छानुसार कुछ पैसे देते हैं। गणगौर पूजन से पहले महिलाओं और युवतियों ने सिंजारा भी मनाया। प्रदेशभर के मंदिरों में भी गणगौर उत्सव की उमंग छाई हुई है।

माता की शाही सवारी आज, पर्यटकों के लिए खास इंतजाम-

जयपुर में निकलने वाली गणगौर माता की शाही सवारी दुनियाभर में मशहूर है। शाही ठाठ-बाठ से निकलने वाली शोभायात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए खास तैयारियां की जाती हैं। पर्यटकों के बैठने के लिए इस बार त्रिपोलिया गेट के सामने हिंद होटल की छत पर व्यवस्था की गई है जहां से देशी विदेशी पावणे माता की शाही सवारी का नजारा देखेंगे। शाम 6 बजे त्रिपोलिया गेट से राजसी ठाठ-बाठ के साथ माता की सवारी निकलेगी।

भव्य शोभायात्रा में दिखेगी संस्कृति की झांकी-

शहर से प्रमुख मार्गों से निकलने वाली माता की सवारी के दौरान परंपरागत नृत्य और दूसरे आयोजन भी होंगे। इस भव्य सवारी में राजस्थान के लोक नृत्यों के साथ संस्कृति की झांकी देखने को मिलेगी, वहीं तोप, सुसज्जित रथ और ऊंट-घोड़े भी आकर्षण का केंद्र होंगे। लोक कलाकार मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं भी सवारी में शामिल होंगी।

 ट्रैफिक पुलिस के विशेष इंतजाम-

राजस्थान के प्रमुख आयोजनों में शामिल गणगौर की सवारी के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं। सिटी पैलेस रूट पर आज 5 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। माता की सवारी के रास्ते में कई स्थानों पर पार्किंग पर रोक रहेगी। शाम 5 बजे से बड़ी चौपड़ की ओर वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी।

तालकटोरा में होगा विसर्जन-

गणगौर माता की सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार से होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी जहां विसर्जन किया जाएगा। 21 मार्च यानि कल तक जयपुर में गणगौर उत्सव की धूम रहेगी।

रिपोर्ट- डॉ. देवेन्द्र शर्मा

ईमेल:

Sharmadev09@gmail.com

Post By Shweta