क्या है गणपति की पांच प्रिय वस्तुएं?
गणपति महोत्सव की धूम चारो ओर मची है. बात अगर बप्पा की हो रही हो तो उनकी प्रिय वस्तुओं की जानकारी होना भी आवश्यक है. किसी भी धार्मिक कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इन्हें विघ्न विनाशक भी कहा जाता है जो कि आने वाली कठिनाइयों को को दूर कर हमारे सभी कार्य अच्छे से संपन्न कर देते हैं।
आइये जानते हैं की गणेश जी को कौन-कौन सी वस्तु प्रिय है, जिससे आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
मोदक
विघ्न विनाशक गणेश को बहुत अधिक भूख लगती है और इनका उदर भी बहुत बड़ा है। अतः इनका एक नाम लंबोदर के नाम से भी पुकारा जाता है। इन्हें स्वादिष्ट भोजन तथा मोदक यानि लड्डू चाहे बेसन का हो या मोतीचूर का सबसे अधिक प्रिय है।
गेंदा फूल-
इनकी पूजा में वैसे तो कोई भी पीले फूल इन्हें चढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन पीला गेंदा का फूल इन्हें अति प्रिय है। इसके अलावे गेंदा फूल की माला इन्हें बहुत भाती है इसलिए माला जरूर चढाएं।
दूर्वा (घास)-
गणेश जी को दूर्वा, फूलों से भी अधिक प्रिय है। इसलिए दूर्वा दल को इनके मस्तक पर चढ़ाना चाहिए तीन या पांच फुनगी वाले दूर्वा दल ही चढ़ाना चाहिए।
शंख-
भगवान गणेश जी के चार हाथों में से एक हाथ में शंख है। गणेश जी की शंख को ध्वनि अति प्रिय है। इसलिए इनकी आरती में विशेष रूप से शंख बजाना चाहिए।
केला-
भगवान गजानन को हनुमान के तरह ही केला खान बेहद पसंद है। इनका एक अन्य नाम गजमुख है, जिस प्रकार हाथी को केले खाना पसंद है। उसी प्रकार भगवान गणेश का अति प्रिय फल केला है।
——————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.