अण्डमान निकोबार द्वीप में सन् 2020 में अश्वमेध गायत्री महायज्ञ
- राष्ट्रपति भवन के पूर्व निदेशक कर रहे हैं नेतृत्व
हरिद्वार 4 अप्रैल। अण्डमान निकोबार द्वीप में आगामी 2020 में अश्वमेध गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने इसकी घोषणा की।
अण्डमान निकोबार में रचनात्मक कार्यक्रमों को गति देने के उद्देश्य से एक नया उपजोन बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने बताया कि शांतिकुंज टीम अण्डमान निकोबार द्वीप का परिव्रज्या करेगी और जन-जनमें भारतीय संस्कृति के सूत्रों का प्रचार-प्रसार करेगी।
अण्डमान निकोबार का केन्द्र पोर्ट ब्लेयर में होगा, जहाँ से टीम राज्य भर में रचनात्मक कार्यक्रमों को गति देने, युवाओं का मार्गदर्शन करने, भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार के साथ विभिन्न द्वीपों में बसे सुदूर अंचलों में कार्य करेगी उन्होंने बताया कि इस केन्द्र कीजिम्मेदारी राष्ट्रपति भवन से निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए श्री रामसिंह यादव को सौंपी गयी है।उनके सहयोगी के रूप में श्री भैयालाल राठौर एवं श्रीमती सरोजदेवी कार्य करेंगे प्रमुखद्वय ने अपने कई दशकों की परिव्रज्या के अनुभवों को साझा किया और टीम सदस्यों का मंगल तिलक कर विदाई दी।
विदाई के अवसर पर व्यवस्थापक श्री शिवप्रसाद मिश्र, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री वीरेश्वर उपाध्याय, श्री रामसहाय शुक्ल, श्री कालीचरण शर्मा, श्री केपी दुबे, श्रीजमुना साहू आदि उपस्थित रहे।