Post Image

एक विदेशी पर्यटक की भारत में गौ सेवक बनने की कहानी 

विदेशी पर्यटक से कैसे बनी गौ सेवक…जानिये पूरी कहानी

भारत में गाय का काफी महत्व है. हिन्दू धर्म एक अनुसार तो उन्हें माता भी माना जाता है. लेकिन भारत के किसी भी शहर में आप सड़कों पर गायों को बैठे और ट्रैफिक में परेशान होते हुए भी देख सकते हैं. और हम में से कई लोग उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन जर्मनी से भारत घूमने आई एक महिला से ये देखा नहीं गया और उन्होंने भारत में रुक कर गायों की देखभाल करने का फैसला किया. और अपने इसी फैसले पर अडिग होकर आज वह 1200 गायों का ख्याल रख रही हैं. आइये जानते हैं पूरी कहानी.

जर्मनी से आई थी घूमने

59 साल की फ्रियेडरिक इरिना ब्रुनिंग जर्मनी से भारत घूमने आई थीं. वो मथुरा में एक गुरु से मिलने आई थी ताकि उन्हें अपनी लाइफ का कोई मकसद मिल सके. तब उन्होंने वहां सड़कों पर बैठे गायों को देखा. पता चला कि जब ये गाय दूध देना बंद कर देती हैं, तो लोग इन्हें यूं ही सड़कों पर छोड़ देते हैं. इस बात से आहत होकर ब्रुनिंग ने भारत में रह कर इन गायों की सेवा करने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें – गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में मनाई गयी राधाष्टमी

खोला सेवा निकेतन


ब्रुनिंग ने आवारा सड़कों पर घूमती गायों की सेवा करने के लिए सुरभि गौसेवा निकेतन की शुरुआत की. आज यहां करीब 1200 गायें रहती हैं. इनमें बीमार गायों का इलाज कर उनकी सेवा की जाती है.

यह भी पढ़ें – गौसेवा धाम में आयोजित किया गया निःशुल्क पशु चिकित्सा कैम्प

हर साल आता है 22 लाख का खर्च

इस निकेतन में करीब 60 लोग काम करते हैं. उन्हें सैलरी देने के अलावा निकेतन के रख-रखाव में करीब 22 लाख रुपए खर्च होते हैं. ब्रुनिंग के पिता जर्मनी से ही उन्हें पैसे भेजते थे लेकिन अब वो भी रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में ब्रुनिंग जर्मनी में अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेच कर इस निकेतन में गायों की सेवा कर रही हैं. लेकिन अब वीजा की समस्या के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. हालांकि, ब्रुनिंग अब भी गायों की सेवा में लगी हुई हैं.

————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta