वृंदावन में छप्पन भोग से बनाई गई गिरिराज महाराज की झांकी
वृन्दावन धाम में भक्तों ने गोवर्धन पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम से अनोखे अंदाज में मनाया. देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कई क्विंटल खाद्य सामग्री से गिरिराज पर्वत बनाकर उसकी विधि विधान से पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ें-गोवर्धन वाले दिन क्यों लगता है श्री कृष्ण को 56 भोग
ब्रज मंडल में आज का दिन गिरिराज महाराज के नाम रहा.ब्रजभूमि में अलग-अलग ढंग से भक्तों ने अपने आराध्य को पूजा करके रिझाया.वृन्दावन में भी इस महोत्सव का विचित्र रूप देखने को मिला.
यह भी पढ़ें-अक्षरधाम में अन्नकूट : एक शाश्वत परंपरा की भव्यता
श्री कृष्ण बलराम मंदिर इस्कॉन में गिरिराज महाराज की विशाल झांकी बनाई गई और ये झांकी किसी अन्य सामान से नहीं, बल्कि छप्पन प्रकार के व्यंजनों और पकवानों से बनाई थी. साथ ही विभिन्न प्रकार के फल-फूलों से इसे बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इस्कॉन मंदिर के भक्त दीन बन्धुदास ने बताया कि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से गिरिराज महाराज को सजाया गया है.
——————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.