Post Image

भारत के अलावा अन्य देशों में भी होती है मां सरस्वती की पूजा

भारत के अलावा अन्य देशों में भी होती है मां सरस्वती की पूजा

 मां सरस्वती हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं. वे ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं जो विद्या की अधिष्ठात्री देवी मानी गई हैं. इनका नामांतर ‘शतरूपा’ भी है. इसके अन्य पर्याय हैं, वाणी, वाग्देवी, भारती, शारदा, वागेश्वरी इत्यादि. ज्ञान की देवी मानी जाने वाली सरस्वती देवी आराधना केवल भारत और नेपाल में ही नहीं, बल्कि इण्डोनेशिया, बर्मा (म्यांमार), चीन, थाईलैंड, जापान और अन्य देशों में भी होती है. यह भी आपके ध्यान में आया हो कि देवी सरस्वती का सबसे ऊंचा मंदिर भारत में नहीं है! शायद आपको इस बात पर भी हैरत नहीं हो कि संसार में वीणाधारिणी का सबसे खूबसूरत मंदिर भारत में नहीं है.

भारत में ज्ञान की देवी के रूप में जिन चित्रों की पूजा कई वर्षों से की जाती रही है, उसी देवी की पूजा एशियाई देश जापान में भी की जाती है. जापान में सरस्वती के कई मंदिर हैं. सनातन धर्म में पूजे जाने वाले कई देवी-देवताओं जैसे गणेश, इंद्र और लक्ष्मी की पूजा वहाँ वर्षों से की जाती रही है. जापान में उन देवों की भी पूजा की जाती है जिन्हें सनातन धर्म के लोग शायद बिसर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-हिंदू धर्मगुरु कराएंगे नेपाल में बौद्ध मंदिर का निर्माण

6ठवीं 7वीं शताब्दी से जापान में बेंजाइटन देवी की पूजा शुरू हुई जो वर्तमान में भी जारी है. बेंजाइटन देवी विशाल कमल के फूल पर विराजित रहती हैं. उनके हाथ में जापान की परंपरागत वीणा जिसे ‘वीवा'( वीणा जैसा ही वाद्य यंत्र) मौजूद रहता है. हिंदू देवी सरस्वती संगीत और बुद्धि की देवी हैं, तो जापानियों की बेंजाइटन देवी जल, समय, शब्द, भाषण, वाक्पटुता, संगीत और ज्ञान की देवी हैं.

यह भी पढ़ें-135 साल पुराने बौद्ध मंदिर को दूसरी जगह ‘खिसका’ रहा है चीन

जापान में सरस्वती को ‘बेंजाइटन’ कहते हैं. जापान में उनका चित्रन हाथ में एक संगीत वाद्य लिए हुए किया जाता है. जापान में वे ज्ञान, संगीत तथा ‘प्रवाहित होने वाली’ वस्तुओं की देवी के रूप में पूजित हैं. जिस तरह सरस्वती के हाथों में वीणा होती है उसी तरह वो अपने हाथों में जापानी वाद्य यंत्र बिवा लिये होती है.

देवी बेंजाइटन या सरस्वती जापान में दो रूपों में पूजी जाती है. एक रूप में उनके आठ हाथ हैं तो पूजी जाने वाली दूसरे रूप में उनके कवल दो हाथें हैं. दो हाथों वाले रूप में वो वीणा जैसी एक जापानी वाद्ययंत्र बिवा धारण किये हुए है.

यह भी पढें-अनदेखी के चलते धूमिल होता भारत का यह सर्वधर्म का मंदिर

माना जाता रहा है कि सरस्वती छठी से आठवीं शताब्दी के बीच जापान आई. वहां उनका आगमन चीन के रास्ते हुआ.सरस्वती या बेंजाइटन की सबसे ऊंचा और आकर्षक माने जाने वाला मंदिर जापानी शहर ओसाका के बेनटेन्शु में है.

तकरीबन सरस्वती की सौ मंदिरों में यह संसार की सबसे ऊंचा और आकर्षक मंदिर है.

—————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta