Post Image

गुरु पर्व पर साठ हजार किलोग्राम फूलों से महकेगा स्वर्ण मंदिर का दरबार साहिब

गुरु पर्व पर साठ हजार किलोग्राम फूलों से महकेगा स्वर्ण मंदिर का दरबार साहिब

श्रीगुरु रामदास जी के पावन प्रकाश पर्व के लिए दरबार साहिब की विविध फूलों से सजावट का काम वीरवार को शुरू कर दिया गया और आस्था का यह केंद्र समागम के दो दिन पहले से ही खुश्बू से सराबोर होने लगा है. मुंबई की संगत द्वारा हर साल निभाई जा रही इस सेवा का हिस्सा बनते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के सैकड़ों कारीगर फूल-पत्तियों और बेल-बूटों को सजाने में लगे हैं. जो संगत भी पहुंच रही है वह फूलों अन्य सज्जा के सामान को पिरो कर खुद को धन्य कर रही है.

यह भी पढ़ें – सिख धर्म की सही सीख देने के लिए होगा विशाल समागम

मुंबई की संगत की नुमाइंदगी करने वाले इकबाल सिंह, अजय सिंह राठौर तथा गुरमीत सिंह टक्कर ने बताया कि फूलों की विविध किस्में आठ देशों से मंगवाई गई हैं. इनको पहले हवाई जहाज से दिल्ली मंगवाया गया फिर कंटेनर से यहां लाया गया है. इन लोगों ने बताया कि सजावट के लिए 600 क्विंटल फूल मंगवाए गए हैं. एंथोडियम, आर्किड, लिली, कार्नीशन के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से गुलाब, डेजी, मोगरा आदि को लाया गया है. सेवा करने वाले उपरोक्त लोगों ने बताया कि इस काम के लिए 600 लोगों को लगाया गया है, इसमें 50 कारीगर बंगाल से मंगाए गए हैं. इन लोगों का कहना है कि सजावट का काम शुक्रवार तक पूरा कर लिया जाएगा.

संगत भी मालाएं पिरोने के लिए उमड़ी 


इस वक्त तीर्थ परिसर में फूलों और अन्य सजावट की वस्तुओं को पिरोने का काम भी चल रहा है. यहां माथा टेकने आने वाले चाहे वह भारतीय हों या फिर विदेश वह भी हाथ बंटा रहे हैं. बिहार से आए राजेश कुमार तथा उनकी पत्नी सरिता एवं मुंबई के हरिंदर सिंह और गुरमीत कौर ने बताया कि यह पहला मौका है जब वह गुरु पर्व के मौके पर पहुंचे हैं और यहां की सेवा देख खुद को नहीं रोक पाए. इन लोगों का कहना है कि यह उनका सौभाग्य है कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व की सेवा का हिस्सा बन रहे हैं. कमेटी के सचिव डॉ. रूप सिंह, दरबार साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह भंगाली तथा बलविंदर सिंह जौड़ासिंघा आदि अधिकारियों ने सेवा निभाने वाले से मुलाकात करके सजावट की सेवा का जायजा भी लिया और उनको बधाई भी दी. डॉ. रूप सिंह ने कहा कि इस बार समागम को लेकर एसजीपीसी खास पहल कर रही है और संगत के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बनेगा.

————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta