Post Image

गोमुख से गंगासार तक के गंगाघाटों की सफाई 22 अप्रैल को

गोमुख से गंगासार तक के गंगाघाटों की सफाई 22 अप्रैल को

हरिद्वार 18 अप्रैल। गोमुख से गंगासार – गंगा सप्तमीं (22 अप्रैल) को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज के नेतृत्व में गोमुख से गंगासागर तक के पाँच सौ से अधिकप्रमुख घाटों में सफाई अभियान चलायेगा। इस अभियान में गायत्री परिवार के साथ विभिन्न सामाजिक, सरकारी व गैर सरकारी संगठन भागीदारी निभायेंगे।

  • गायत्री परिवार सहित विभिन्न संस्थानों के लाखों स्वयंसेवियों की होगी भागीदारी
गोमुख से गंगासार
गायत्री परिवार गोमुख से गंगासार
गायत्री परिवार
 
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने बताया कि सफाई अभियान की पूर्व तैयारी के लिए शांतिकुंज के स्वयंसेवकों की सातटीम बनाई गयी है, जो गोमुख से गंगासागर के तटों का निरीक्षण एवं निर्धारित योजना के लिए जन जागरण के कार्यों में जुटी है।उन्होंने बताया कि अभियान में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के स्वयं सेवक सफाई अभियान में भाग लेंगे। 
व्यवस्थापक श्री शिवप्रसाद मिश्र ने बताया कि गंगा सप्तमी को गंगा तटों की होने वाली सफाई अभियान की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। गोमुख से गंगासागर की वृहत स्तर पर सफाई अभियान एवं जनजागरण के लिए गायत्री परिवार की टीम जुटी है। उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में उत्तराखंड से लेकर प.बंगाल के अनेक संस्थानों ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
शांतिकुंज रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि हरिद्वार के विभिन्नघाटों के लिए शांतिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्त्ता, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, गायत्री विद्यापीठ परिवार, एनएसएस के स्वयंसेवी, युग निर्माण स्काउट गाइड, हरिद्वार नागरिक मंच सहित शहर के करीब सौ से अधिक संगठनों के हजारों सदस्य 22 अप्रैल को गंगा मैया के तटों की सफाई अभियान में अपना पसीना बहायेंगे।उन्होंने बताया कि शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा एवं उनके सहयोगियों की टीम भी निर्धारित घाटों में सफाई अभियान में भागीदारी करेगी।
Post By Religion World