दीपवाली पर छोटे-छोटे बच्चों की अच्छी जिद….
बच्चों की जिद के आगे हर कोई हार जाता है। और इस बार एनसीआर के हजारों बच्चों की एक जिद से होने वाला है सबका फायदा। बच्चों ने प्रण कर लिया है कि वे इस बार अपनी दीपावली बिना शोर के मनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के दोबारा अपने पटाखा खरीदारी के फैसले पर टिके रहने के बाद बच्चों ने भी ठान लिया है कि वे पटाखे नहीं खरीदेंगे और इस बार प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएंगे।
रिलिजन वर्ल्ड और दीपांकर ध्यान फाउंडेशन ने साझा मुहिम ने एनसीआर के कई स्कूलों के साथ मिलकर इस ज्योति को जलाई है। हर क्लास के बच्चों ने ऐसी मिसाल पेश की है, जो आने वाली कई पीढियों के लिए एक साफ, स्वच्छ और प्रदूषण रहित समाज का निर्माण करेगी.
स्वामी दीपांकर की NoToNoise की इस देशव्यापी मुहिम में बीते सालों मे लाखों लोग जुड़े हैं। कई हस्तियों ने उनका आगे बढ़कर समर्थन किया है। स्कूल, कॉलेज, संस्थान, बाजार, सड़कों तक उनकी आवाज ने शोर को कम किया है। वे हाथ जोड़कर अपील करते है, और लोग शांत होकर जीवन और समाज नें शांति का प्रयास शुरु कर देते हैं।
शनिवार को एनसीआर के एक और स्कूल में NoToCrackers की मुहिम के तहत सैकड़ों बच्चों ने ली ये शपथ…