गौसेवा धाम में धूम धाम से मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व
- होडल की पहचान बनता जा रहा है गौ सेवा धाम
करमन बार्डर स्थित देवी चित्रलेखा जी के गौसेवा धाम हाँस्पीटल मेंगोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से बनाया गया। प्रातःकालीन शुभारंभहवन यज्ञ एवं गौ माता की आरती से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि पलवल नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमति चमेली देवी ने किया।उन्होनें अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसा पशुओं का अस्पताल जीवनकालमें पहली बार देखा है । चमेली देवी ने सरकार से आह्वान करते हुए कहा हैकी हरयाणा सरकार को ऐसे पावन सेवा मे सहयोग करना चाहिए
ये भी पढ़ें – महाकालेश्वर शिवलिंग में अब RO के पानी से होगा जलाभिषेक
ये भी जानें क्यों लगी – कामधेनु गौशाला में मच्छरदानी !!
जरुर पढ़ें – जब मौलाना ने ली राम कृष्ण के खिलाफ बोलने वालों की क्लास
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रिगेडियर एस एस चैहान, पूर्व विधायक रामरत्न, बरसाना के गिरी बाबा, गौरक्षा दल होडल, कोसी, पलवल, गुरूग्रामके सभी सदस्य उपस्थित थे। ब्रिग्रेडियर साहब ने देवी चित्रलेखा से आहवान करते हुये कहा कि ऐसे अस्पताल देश में और जगह भी शुरूकरें। कार्यक्रम के मध्य में कवियों ने कविताओं के माध्यम से एवं सास्कृतिक प्रदर्शनी से जनसमूह का मन मोह लिया। संयोजक प्रत्यक्षशर्मा ने बताया कि गौसेवा धाम विगत 4 वर्षों से गौवंश की निःशुल्क सेवा में कार्यरत है। यहाँ पर औसतन 400 गौंवश प्रत्येक समय चिकित्सा लाभ लेते रहते हैं। कार्यक्रम का समापन भण्डारे प्रसाद के साथ हुआ। समस्त कार्यक्रम में देश-विदेश व आसपास के श्रद्धालुओंतथा विभिन्न विधालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook