Post Image

सरकार ने तय की मास्क और सैनिटाईज़र की कीमत, कालाबाजारी को लगाम

नयी दिल्ली, 21 मार्च;  केंद्र सरकार ने  मास्क और सैनिटाईज़र की कीमत तय कर दी है. इसकी जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट के माध्यम से दी.

उन्होंने बताया कि मास्क  और सैनिटाइजर को लेकर चल रही कालाबाजारी और इनमें बेतहाशा वृद्धि पर लगाम लगा दी गयी है .



केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं.

उन्होंने हैंड सेनिटाइजर का दाम तय करते हुए लिखा है कि 200 एमएल. बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी. अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी. ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी.

सरकार ने तय की मास्क और सैनिटाईज़र की कीमत, कालाबाजारी को लगामसरकार ने तय की मास्क और सैनिटाईज़र की कीमत, कालाबाजारी को लगाम

मास्क की कीमतों के बारे में पासवान ने लिखा है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी.

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

Post By Shweta